Harihar Fort: A Majestic Heritage of Maharashtra's Rich History and Stunning Architecture

आज मै आपको Harihar Fort की पुरी जानकारी देनेवाला हू महाराष्ट्र के कई ऐतिहासिक fort से आपका परिचय हुआ होगा और उनकी भक्कमता देख आप आश्‍चर्यचकित रह गए होंगे। मगर आपके लिए इस fort का सफर जितना खतरनाक होगा उतना ही रोमांचक भी। हर एक कदम पर आपकी जान आपके मूट्टी मे होगीआपकी , मगर इसके साथ ही मंजिल तक पहुंचने की आपकी ख्‍वाहिश भी बढ़ती चली जाएगी। चलिए ज्‍यादा बाते करने की अलावा आपको Harihar Fort की information बताते है

Harihar Fort Nashik Maharashtra Full Information Hindi

 
Harihar Fort Trek and History 
Harihar Fort महाराष्ट्र के नासिक district स्थित हें इस fort की चढाई हिमालय से भी hard मानी जाती है यह ट्रैक पहाड़ के बेस में बने निरगुड़पाड़ा गांव से शुरु होती है यहा पे हर एक कदम पे खतरा ही खतरा सर पे मंडराता है Harihar Fort नीचे से चोकर की shap मे दिखाई देता है Harihar Fort की दो side 90 डिग्री और तिसरी 75 डिग्री दिखाई देती है इस fort को 117 सीडिया है Harihar Fort की उचाइ 170 मीटर हे ये fort भारत का कठीण ट्रेक मे माना जाता है 50 सीडिया चढणे के बाद मुख्य द्वार दिखाही पडत आहे और मुख्य द्वार अभी भी बहुत अच्छी कंडीशन मे है इस महाद्वार के पास चढने के बाद आप पहाड के अंदर से जाते हुए fort की मुख्य पर पोहोचा देते है या आने के बाद आपको हनुमान और शिव का मंदिर दिखाई देता हे मंदिर के पास एक तालाब हे ऊस तालाब का पानी पिया भी जा सकता है वाह से आगे जाने के बाद आपको दो कमरे दिखाई देते है वहा पे एक ग्रुप यह सकता है Harihar Fort को इतिहास प्रेमी अक्सर या आणा पसंद करते है Harihar Fort महाराष्ट्र के खूबसूरत शहर नाशिक से तकरीबन 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हें हरिहर केले का इतिहास यादव कालीन वंश के राजाओं का माना जाता है Harihar Fort की चढाई समुद्र तल से तकरीबन 3500 फीट की ऊंचाई पर है इस केले की चढाई करते समय सेफ्टी रखनी चाहिए नही तो एक्सीडेंट होने की संभावना बढती है उपर से देखने के बाद आपको चक्कर भी आ सकते है मै आपको सजेशन करून की आप उपर से नीचे मत देखना हरिहर किल्ला पहाडी दुर्गा मै आता हे Harihar Fort का पहाड सह्याद्री पहाड आता है Harihar Fort पर्यटकों के लिए ट्रेकिंग व घूमने का एक मुख्य केंद्र बन गया है।
1636 में, Harihar Fort के साथ, त्र्यंबक, त्रिंगलवाडी और कुछ अन्य पूना (अब पुणे) किलों को शाहजी भोसले ने मुगल जनरल खान जमान को सौंप दिया था 





Best time visit Harihar Fort 

हरिहर केले का जाने का समय पुरे साल अच्छा होता है हर महिने मे अलग अलग एक्सपिरीयन्स करने को मिलते है और यह केला वर्षा ऋतु मे मुख्य ट्रॅकर का आकर्षण हे वर्षा ऋतू मे या एक्सीडेंट होने के चान्स ज्यादा होते है आपको या आने का टाइम ऑक्टोबर से लेकर मार्च का सही टाइम माना जाता है तू आता प्रयास करणार ऑक्टोबर से लेकर मार्च मे आनेका इसके अलावा आपको हरिहर किल्ला अच्छे से एक्सप्लोर करना है तो वीकेंड छोड कर आना 

Harihar Fort Height 

Harihar Fort के दोनों तरफ से संरचना 90 डिग्री की सीधे में है और Fort की तीसरी साइड 75 डिग्री है। वहीं, यह किला पहाड़ पर 170 मीटर की ऊंचाई पर बना है। यहां जाने के लिए एक मीटर चौड़ी लगभग 117 सीढ़ियां बनी हैं

How To Reach Harihar Fort

हरिहर किल्ले को आने के लिए आप आपकी लोकेशन से हवाई मार्ग रोड मार्ग या रेल मार्ग से आ सकते है

Purpose of making Harihar Fort

• हरिहर किल्ला राजघराने को गर्मी से बचने के लिए बनाया गया था
• Harihar Fort का उपयोग वॉच टावर यांनी नजर रखने की जगा के लिए किया गया था
• यह किल्ला राजघराणे को दुश्मन से हल्ले का शिकार बनने से रोकता था
• व्यापार मार्ग की सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण था

More read:- goa travel full guide 

Things to Remember While Harihar Fort Trekking in Hindi

✓ हरिहर फोर्ट ट्रैक के लिए पर्यटन या वन विभाग से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है।

✓ कम से कम three लीटर पानी, first kid, glucose और खुद की जरुरी चीजे

✓ मानसून ट्रैक के दौरान, सूती शर्ट पहनने से बचें, इसके बजाय जल्दी सूखने वाली टी-शर्ट पहनें।

✓ आपका कोई भी एक पहचान पत्र ले जाये

✓ किली पे खाने के लिए dry fruit या fruits ले जा ये 

✓ बेस गांवों से निकलकर पठार पर पानी और नाश्ते के लिए एक छोटी सी दुकान ही बनी हुई है।

✓ आपको relex देने वाले और चढाई मे मदत करने वाली shoes ले जाओ

✓ एक सीटी ले जाये इमर्जन्सी के लिये

✓ ज्यादा भारी बॅग मत लेना



FAQ

Q : हरिहर किला कहा है?

A : भारत के महाराष्ट्र राज्य में नासिक जिल्हे मे सह्याद्री पर्वतमाला में स्थित है।

Q : हरिहर किला तक पहुंचना कितना कठिन है?

A : हरिहर किल्ले तक पोहोचणे के लिये आपको कठिन परिश्रम करना पडेगा

Q : हरिहर किले पर चढ़ने में कितना समय लगता है?

A : पर्यटक को हरिहर किले पर चढ़ने में लगबग ढाई घंटे का समय लगता है।

Q : क्या नासिक में ट्रेकिंग की अनुमति है?

A : हा नासिक में ट्रेकिंग की अनुमति है।

Q : हरिहर किला किसने बनवाया था?

A : हरिहर किला सेउना (यादव) राजवंश काल के दौरान बनाया गया था।

Note:- आपको हमारी दि हुई जानकारी मे से गलत जानकारी लगी तो हमको email ya comments मे जरूर बताना.

Thanks 🙏👍

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.