Malshej Ghat: Experience the Beauty of Heaven on Earth in Devachandra's Abode

मालशेज घाट पश्चिमी घाट की असली खूबसूरती | Malshej Ghat Maharashtra 

मालशेज घाट पर्यटन
















आज मैं आपको Malshej Ghat : स्वर्गीय अनुभव देने वाला माळशेज घाट की full information देने वाला हू समुद्र तल से 700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मालशेज घाट भारत के महाराष्ट्र राज्य का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है गर्मियों के मोसम मैं यह का अवकाश ओर खुबसराती देखने लायक होती है और गर्मियों से बचने के लिये आप यहा आ सकते है यह आप पहाड के साथ अन्य जग का आनंद ले सकते हैं माळशेज घाट हिल स्टेशन पुणे ओर मुबई से शानदार विकेड प्लॅन हो सकता है माळशेज घाट एक लोकप्रीय हिल स्टेशन है माळशेज घाट अपनी खूबसुरत पर्यटन जैसे की यहा की झीलों, झरनों, पहाड़ों और हरे-भरे वनस्पतियों के लिये प्रसिद्ध है माळशेज घाट ट्रेकर्स और प्रकृति प्रेमियों के बीच लोकप्रिय है। या आने पर आप रिलॅक्स फी कर सकते हैं यह की विशेष रूप से गुलाबी राजहंस के लिए जाना जाता है जो जुलाई और सितंबर के दौरान यहां प्रवास करते हैं आप या पे मान्सून मैं अते है तो आपको याहके हरे बरे पहाड ,वनस्पती,झरनों ओर गुलाबी राजहंस आप यह नजर कभी भी नहीं बुल सकते यह का हर मोसम मैं मजा कोई और ही हैं आप यह हर मासोम मैं के देक लेणा सुंदर डघ से संरचित बांधों और खड़ी, ऊंचे किलों के सम्मोहक झरनों के साथ, मालशेज घाट प्रकृति प्रेमियों के आनंद के लिए एक आदर्श स्थान है। आसपास के क्षेत्र में हरिश्चंद्रगढ़ किला ट्रेकर्स के बीच बहुत लोकप्रिय है। मालशेज घाट में १६वीं शताब्दी ईस्वी पूर्व के मंदिर हैं और स्थापत्य के चमत्कार के महान उदाहरण हैं। मालशेज फॉल्स और अजोबा हिलफोर्ट यहां के कुछ अन्य आकर्षण हैं जो किसी भी पर्यटक के लिए मंत्रमुग्ध कर देने वाले हैं।

मालसेज घाट के बारे में | Malshej Ghat Maharashtra information

मान्सून के डोरान एक लोकप्रिय पिकनिक स्थल के रूप से जाना जाता है पश्चिमी घाट मैं बसे होने के कारण यह पे तेज थंडी हवावो के कारण यह पे revese waterfull बन गई है यह देखने अंदाज ही कूच ओर है 
  • तेज बारिश मैं और रात मैं यात्रा करणे से बचे
  • शराब पी कर car,bike dirve ना करे 
  • स्पीड सीमा का पालन करता ना भुले
  • कॉर्नर पे स्पीड कम रखे 
  • ओवरटेक ना करें 
  • Car,bike सडक पे पार्क ना करे 

मालशेज घाट कैसे पहुंचें? | How to Reach Malshej Ghat?

मुंबई, ठाणे और पुणे मालशेज घाट के सबसे पास के प्रमुख शहर हैं। कल्याण रेलवे स्टेशन जो मालशेज घाट से सिर्फ 85 किमी की दूरी पर स्थित है। कल्याण से मालशेज घाट पहुंचने के लिए टैक्सी या बस ले सकते हैं। कोई भी सीधे मुंबई, ठाणे, पुणे या आसपास के अन्य शहरों से बस या टैक्सी ले सकता है

Read more:- jivdhan Fort history 

फ्लाइट से मालशेज घाट कैसे पहुंचे

मालशेज घाट का सबसे नजतिक हवाई जहाज अड्डा छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मुंबई है वाहा से अप बस ,car, या रेल्वे रोड से माळशेज पोहच सकते हैं 

मालशेज घाट जाने का सबसे अच्छा समय क्या है? | Best Time To Visit Malshej Ghat


Malshej ghat
















किले और दर्शनीय स्थलों को गुमनेका सबसे अच्छा समय जुलै से अक्टूबर तक का है हालाँकि, मानसून का आश्चर्यजनक रूप देकाने को मिल सकता है प्राकृतिक झरनों,हरेबरे पहाड , तेडे मेडे रस्ते का आनंद ले सकते हैं 

अक्टूबर से मार्च माळशेज घाट पे गर्मी मे भी आ सकते हैं या पे गर्मी भी तापमान 25 से 35 के भीच मैं राहता है इस वातावरण मैं आप सह्याद्री पर्वत का सबसे अनमोल नजारा देखणे को मिळता है आप आप गर्मी से परेशान है तो माळशेज घाट घुमणे आ सकते है यहा आपको गर्मी मेहसुस नाही होगी 

आजोबागड फोर्ट

माळशेज घाट गुमणे के बाद आप इतिहासीक आजोबागड फोर्ट
घुमने जा सकते हैं यह फोर्ट पहाड पे मुजूद है पहाड पे मुजूद होने के कारण यहा पे ट्रकर्स का आना जाना लगा राहता है आप भी यह आ सकते है स्थानीय लोगों में यह स्थान एक पिकनिक प्लेस के रूप में फेमस है। 

पिम्पलगांव जोगा डैम

मालशेज में जिस तरह वाटरफॉल फेमस है ठीक उसी तरह यहां मौजूद पिम्पलगांव जोगा डैम भी प्रसिद्ध है। यह स्थान पक्षी विहार के लिए भी एक परफेक्ट स्थल है। आप यहां कई दुर्लभ पशु-पक्षियों की प्रजातियों को आसानी से देख सकते हैं। लगभग पांच किमी लंबा यह डैम मानसून में घूमने के लिए आपके लिए यक़ीनन एक परफेक्ट जगह हो सकती है। आप याह जरूर आना पसंद karege 


कोकण कड़ा || kokan kada

इस सभी खूबसुरत जगाह गुमाणे के बाद कोकण कड़ा गुमाणे के लिये रुख सकते हैं यह जागा एक उची चट्टान पे मोजुत है यहा से आप बहोत खूबसुरत सनसेट sanrise देखा सकते हैं 


अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक ,instagram pe  जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट traveller swapnil ke साथ।

Thanks for you 😊😊

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.